सीएम शिवराज पर सिंधिया का वार, कहा- विदाई यात्रा को रहें तैयार

सिंधिया ने कहा, 'हम मध्य प्रदेश में अपनी गलतियों से सीख रहे हैं। शिवराज सिंह असमंजस में हैं, और वह विदाई यात्रा पर निकले हुए हैं।'

सिंधिया ने कहा, 'हम मध्य प्रदेश में अपनी गलतियों से सीख रहे हैं। शिवराज सिंह असमंजस में हैं, और वह विदाई यात्रा पर निकले हुए हैं।'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सीएम शिवराज पर सिंधिया का वार, कहा- विदाई यात्रा को रहें तैयार

सीएम शिवराज पर सिंधिया का वार, कहा- विदाई यात्रा को तैयार रहें

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के चुनाव अभियान प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कामों की वजह से नहीं, बल्कि कांग्रेस में फूट के कारण 15 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन अब उनके जाने का समय आ गया है और इसीलिए वह विदाई यात्रा पर निकले हुए हैं।

Advertisment

सिंधिया ने एक निजी न्यूज टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में शिवराज को 15 साल का मौका मिला तो उनके कामों की वजह से नहीं, कांग्रेस में फूट की वजह से। लेकिन अब इतने सालों बाद कांग्रेस एक हो गई है, हमें अक्ल आ गई है। मैं मानता हूं कि मप्र में कांग्रेस को सुधरने में 15 साल लगे। कांग्रेस जब एक हो गई है, तो लोग तंज क्यों कस रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम मध्य प्रदेश में अपनी गलतियों से सीख रहे हैं। शिवराज सिंह असमंजस में हैं, और वह विदाई यात्रा पर निकले हुए हैं।'

और पढ़ें: बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं, वसुंधरा सरकार अपनी नाकामी से हारेगी चुनाव: सचिन पायलट

ज्योतिरादित्य ने आम चुनाव को लेकर कहा, 'राहुल गांधी ने एक तरफ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा को पेश किया है। ऐसा लग रहा है कि 2019 का शंखनाद पिछले चार साल से चल रहा है। लेकिन धरातल पर यह (मोदी) सरकार शून्य है।'

सिंधिया ने कहा कि हाल में हुए कई उपचुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

और पढ़ें: स्मृति का राहुल पर पलटवार, कहा- कितना नीचे गिरेंगे कांग्रेस अध्यक्ष!

उन्होंने कहा, 'राजस्थान में, मध्य प्रदेश में उपचुनाव में बीजेपी का सफाया हो गया। आम तौर पर सत्ताधारी पार्टी उपचुनाव जीतती है। लेकिन यहां तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया। देश में पहली बार सरकार में बैठी पार्टी उपचुनाव हार रही है। उपचुनाव में हार इस बात का संकेत है कि जनता भाजपा को नकार रही है।'

Source : IANS

BJP congress madhya pradesh Shivraj Singh Chouhan Jyotiraditya Scindia
Advertisment