/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/23/36-Madarsa.jpg)
मध्य प्रदेश: मदरसों में रोज फहरे तिरंगा और हो राष्ट्रगान - विजय शाह
मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को राज्य में मदरसों को छात्रों के बीच राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने के लिए हर दिन राष्ट्रीय गान गाने और तिरंगा फहराने की अपील की।
मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के 20 वीं फाउंडेशन दिवस के लिए एक समारोह में शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा, जिस प्रकार से स्कूलों में हर रोज राष्ट्रगान और तिरंगा फहराया जाता है उसी तरह से मदरसों में भी होना चाहिए।
शाह ने कहा, मैं मदरसों से अपील करता हूँ कि वो इसका पालन करें। मैं समझता हूँ इसपे किसी को भी कोई आपत्ति है और न ही होनी चाहिए।'
Jaise schoolon mein roz Tiranga fehraya jaata hai, guzarish hai saare madarson mein roz Tiranga fehraya jaaye, rashtragaan ho: Vijay Shah pic.twitter.com/iKYX0ZDyzh
— ANI (@ANI) September 23, 2017
Main samajhta hoon ispe kisi ko aapatti hona bhi nahi chahiye aur hai bhi nahi: Vijay Shah, MP Education Minister
— ANI (@ANI) September 23, 2017
यह भी पढ़ें: 2022 तक सबके पास होगा अपना घर, विकास हमारा एकमात्र लक्ष्य- पीएम मोदी
शिक्षा मंत्री विजय शाह ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के बीच राष्ट्रवादी विचारधारा विकसित करने के लिए मदरसा बोर्ड को बधाई दी।
इससे पहले विजय शाह ने कहा था कि सतना के सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि एक अक्टूबर से हाजिरी के समय बच्चे यस मैडम या यस सर की बजाय 'जय हिंद' बोलें।
समारोह के मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अपने देश को प्यार कैसे करते हैं और देश को आगे बढ़ाने में कैसे मदद कर सकते हैं यह स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए।'
शिवराज ने कहा कि मोहम्मद पैगंबर ने भी अपने देश के लिए प्यार पर बल दिया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा छात्रों को मानव बनाती है और उन्हें प्यार, भाईचारे और देशभक्ति को पढ़ाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पार्टी का जवाब, हाईकमान लेगी फैसला
Source : News Nation Bureau