Advertisment

MP के शिक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा, नहीं किया शिक्षक का सम्मान तो अगले जन्म में घर-घर जाकर बजानी होगी ताली

दरअसल शिक्षक दिवस के मौके पर भोपाल में राज्य के करीब 50 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम था जिसमें लगभग अलग-अलग हिस्सों से 500 शिक्षक जुटे थे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
MP के शिक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा, नहीं किया शिक्षक का सम्मान तो अगले जन्म में घर-घर जाकर बजानी होगी ताली

शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह (फाइल फोटो)

Advertisment

शिक्षक दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, अगर गुरु के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाई तो आपको अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां बजानी पड़ेगी। दरअसल शिक्षक दिवस के मौके पर भोपाल में राज्य के करीब 50 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम था जिसमें लगभग अलग-अलग हिस्सों से 500 शिक्षक जुटे थे।

देखिए पूरा वीडियो

इसी कार्यक्रम के दौरान उनके इस बयान से पूरे सभागार में असहज स्थिति बन गई जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों को तालियां बजानी पड़ी। इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थी। बेहतर शिक्षण के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को राज्यपाल ने पुरस्कार दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी समारोह पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी नई तालीम अभियान का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।

teachers day madhya-pradesh Education Minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment