भोपाल में हुए एनकाउंटर की जांच के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी ने SIT गठित की

मध्य प्रदेश पुलिस ने दावा किया था कि सोमवार रात ये आठ SIMI कार्यकर्ता भोपाल के सेंट्रल जेल से भाग गए थे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भोपाल में हुए एनकाउंटर की जांच के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी ने SIT गठित की

प्रतिबंधित संगठन SIMI से जुड़े कथित 8 आतंकियों के मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एनकाउंटर पर उठे सवाल के बाद डीजीपी ने पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम यानि की एसआईटी का गठन कर दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: SIMI एनकाउंटर पर बीजेपी ने थपथपाई पीठ, विपक्ष ने उठाए सवाल

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने दावा किया था कि सोमवार रात ये आठ SIMI कार्यकर्ता भोपाल के सेंट्रल जेल से भाग गए थे। भागने से पहले इन्होंने एक सुरक्षा गार्ड की हत्या भी कर दी थी। पुलिस के मुताबिक इनके एक गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इन आठ SIMI कार्यकर्ताओं को आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उन कथित आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: शिवराज ने कहा, NIA करेगी भोपाल जेलब्रेक की जांच

कथित आतंकियों के फायरिंग के बाद मुठभेड़ में पुलिस ने इन सभी SIMI कार्यकर्ताओं को मार गिराया। हालांकि मुठभेड़ को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। कई नेताओं और राजनीतिक पार्टियों ने इसे फर्जी मुठभेड़ करार दिया है और पुलिस के एक्शन पर भी सवाल उठाए हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी मध्य प्रदेश सरकार और डीजीपी को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

Source : News Nation Bureau

BHOPAL JAIL BREAK SIMI madhya-pradesh Jail Break
      
Advertisment