बीएमसी के चुनाव के दौरान लेखिका शोभा डे ने ट्विटर पर एक पुलिस वाले की फोटो डाल कर मुंबई पुलिस की खिंचाई की थी। लेकिन उसके उल्टे ट्वीट पर शोभा डे को मुबंई पुलिस से करारा जवाब मिल गया था। हालांकि उस फोटो में दिखने वाले मध्य प्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावट का भला जरूर हो गया। जोगावट का मुंबई में इलाज शुरू हो गया है। जोगावट का इलाज करने के लिए मुंबई के डॉक्टर मुफ्फजल लक्कड़वाला ने मदद पेश की थी।
गौरतलब बै कि शोभा डे के ट्वीट से दुखी जोगावट ने कहा था, ' अगर मैडम की इच्छा हो तो वो मेरे इलाज के लिए पैसे दे सकती हैं। कौन पतला होना नहीं चाहता है?' गौरतलब है कि 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव के दिन शोभा डे ने ट्वीट कर कहा था,''मुंबई में आज भारी पुलिस बंदोबस्त है।'
इस ट्वीट के जवाब में जोगावट ने कहा कि उनका वजन 180 किलो है और वह ज्यादा खाने की वजह से नहीं, बल्कि इन्सुलिन के असंतुलन की वजह से हुआ है।