Advertisment

शोभा डे ने उड़ाया था जिस पुलिस वाले का मजाक, मुबंई में हो रहा उसका इलाज

बीएमसी के चुनाव के दौरान लेखिका शोभा डे ने ट्विटर पर एक पुलिस वाले की फोटो डाल कर मुंबई पुलिस की खिंचाई की थी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
शोभा डे ने उड़ाया था जिस पुलिस वाले का मजाक, मुबंई में हो रहा उसका इलाज
Advertisment

बीएमसी के चुनाव के दौरान लेखिका शोभा डे ने ट्विटर पर एक पुलिस वाले की फोटो डाल कर मुंबई पुलिस की खिंचाई की थी। लेकिन उसके उल्टे ट्वीट पर शोभा डे को मुबंई पुलिस से करारा जवाब मिल गया था। हालांकि उस फोटो में दिखने वाले मध्य प्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावट का भला जरूर हो गया। जोगावट का मुंबई में इलाज शुरू हो गया है। जोगावट का इलाज करने के लिए मुंबई के डॉक्टर मुफ्फजल लक्कड़वाला ने मदद पेश की थी। 

गौरतलब बै कि शोभा डे के ट्वीट से दुखी जोगावट ने कहा था, ' अगर मैडम की इच्छा हो तो वो मेरे इलाज के लिए पैसे दे सकती हैं। कौन पतला होना नहीं चाहता है?' गौरतलब है कि 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव के दिन शोभा डे ने ट्वीट कर कहा था,''मुंबई में आज भारी पुलिस बंदोबस्त है।'

इस ट्वीट के जवाब में जोगावट ने कहा कि उनका वजन 180 किलो है और वह ज्यादा खाने की वजह से नहीं, बल्कि इन्सुलिन के असंतुलन की वजह से हुआ है।

 

 

Daulatram Jogawat
Advertisment
Advertisment
Advertisment