अचानक आ गया शेर तो शिकारियों ने कर दिया शिकार, वायरल हुआ वीडियो
बच्चों की स्लाइड में फंसा 40 साल का शख्स, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया सुरक्षित
चिरंजीवी : जिनके डांस स्टेप्स के साथ पूरी दुनिया थिरकी, राजनीति में नहीं दोहरा पाए करिश्मा
उपराष्ट्रपति चुनाव : केजरीवाल की सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात, कहा- सभी दल करें उनका समर्थन
11 सितंबर से स्वामी विवेकानंद कप जिला क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत
मुंबई में 22-23 अगस्त को महिला आयोग का 'शक्ति संवाद', सीएम फडणवीस करेंगे उद्घाटन
OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये सीरीज, पंचायत 4 और पाताल लोक को भी पछाड़ा
‘बाबूजी’ की विरासत ही आज यूपी के विकास की आधारशिला बनी है : सीएम योगी
झारखंड के खूंटी में युवक की हत्या कर नदी में फेंका शव, चार गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: अफसर ने भेदभाव का लगाया आरोप, कहा- खान सरनेम ने मुझे भूत की तरह मार डाला

मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज खान ने खुद के मुस्लिम होने से मिलने वाली कथित उपेक्षा का बर्ताव किए जाने का आरोप लगाया है.

मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज खान ने खुद के मुस्लिम होने से मिलने वाली कथित उपेक्षा का बर्ताव किए जाने का आरोप लगाया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: अफसर ने भेदभाव का लगाया आरोप, कहा-  खान सरनेम ने मुझे भूत की तरह मार डाला

अफसर ने भेदभाव का लगाया आरोप

मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज अहमद खान ने खुद के मुस्लिम होने से मिलने वाली कथित उपेक्षा और द्वितीय दर्जे का बर्ताव किए जाने का आरोप लगाया है. खान ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपनी वेदना को जाहिर किया है. अंडर वर्ल्ड अबु सालेम पर उपन्यास लिखकर चर्चाओं में आए खान ने लिखा है, 'गुना जिले में मैंने देश के सबसे बड़े ओडीएफ घोटाले और सहरिया जनजातियों के खिलाफ क्रूरता का पर्दाफाश किया. 600 मुक्तिग्राम बनाए गए, मुझे लूप लाइन में भेजा गया और दोषी अधिकारियों को काम करने का बेहतर अवसर दिया गया. यह किस तरह का न्याय है?'

Advertisment

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'सरकारी सेवा में 17 साल, 10 जिलों में स्थानांतरण और 19 पारी (शिफ्ट) में, मुझे हमेशा एक जर्मन यहूदी की तरह अछूत महसूस कराया गया. खान उपनाम ने मुझे भूत की तरह मार डाला.'

खान ने एक ट्वीट में लिखा है, 'एक समय था जब मैं अवसाद के कगार पर पहुंच गया था लेकिन साहित्य ने मुझे गिरने से बचा लिया. मैंने अपने साथ हुए भेदभाव को सृजन में बदल दिया है और अब मैं पांच उपन्यासों के साथ अंग्रेजी उपन्यासकार हूं.'

और पढ़ें:  मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- राजनीतिक कारणों से भारत को बांटा जा रहा है 

अपने दर्द को बयां कर खान ने एक ट्वीट में लिखा, 'अब मैं अपना छठा उपन्यास ए टेल ऑफ़ नोक्टूरल लवर लिख रहा हूं, जिसमें मैं दिखाऊंगा कि कैसे मुस्लिम अधिकारियों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक माना जाता है. यह मेरे अपने अनुभवों पर आधारित है.'

Source : IANS

madhya-pradesh Bureaucrat
Advertisment