मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एड़ी चोटी की ताकत लगा दी है।
यही वजह है कि सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका पूरा अमला कोलारस और मुंगावली की खाक छान रहे हैं। BJP की कोशिश है कि इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की जाए। हालांकि यह सीट इतनी आसान नहीं है।
कोलारस विधानसभा उपचुनाव में फतह लिए BJP हर राजनीतिक दांव पेच आजमा रही है। ऐसे में विकास के मुद्दे पर ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक जीतने वाली बीजेपी पहली बार उपचुनाव में जातियों को साधने में जुट गई है।
यहीं वजह है कि कोलारस विधानसभा में बीजेपी के बैनर तले जातियों के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंत्रियों, नेताओं को अपने अपने समाज के सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
जाटव, दांगी, ब्राह्मण, सहरिया, कुशवाहा, रघुवंशी, और यादव समाज के सम्मेलन के बाद कोलारस में भारतीय जनता पार्टी किरार समाज को अपने साथ लेने के लिए जद्दोजहद कर रही है। इसके लिए कोलारस में बाकायदा एक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय चौहान बने।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद किरार समाज से हैं हालांकि उनकी सरकार में किरार समाज का कोई मंत्री नहीं है। ऐसे में बीजेपी के बैनर तले हुए किरार समाज के सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान के बेटे कासगंज चौहान को भेजा गया ताकि युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके।
हालांकि कोलारस में किरार समाज के मतदाताओं की संख्या करीब 28000 है। भारतीय जनता पार्टी की नजर किरार समाज से मतदाताओं पर है।यहां से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर किरार समाज के जगदीश प्रसाद वर्मा है जो दो बार विधायक रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में टीपू की तस्वीर पर BJP और AAP में ठनी
कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ मेहनत कर रहे। लेकिन अब ये चुनाव जातिगत आधारित हो चुका है। और कांग्रेस भी जातियों को लुभाने में लग गई है।
लेकिन कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया का कहना है कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। लिहाज़ा जनता विकास पर मुहर लगाएगी। कोलारस और मुंगावली विधानसभा क्षेत्र BJP और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक 8 जनसभाएं की है। अपने दो दर्जन से ज्यादा विधायकों की ड्यूटी लगाई है। वहीं कांग्रेस भी जीत के पूरी ताकत लगा रही है। कांग्रेस की ओर से कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के साथ तमाम विधायक अलग-अलग समाजों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने करीब एक दर्जन जनसभाएं की हैं।
इसे भी पढ़ें: सिख से मुस्लिम बनी लड़की, ISIS में शामिल होकर थी 'जेहाद' की ख्वाहिश
Source : Mohit Raj Dubey