New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/09/ing-37.jpg)
बीजेपी नेता ने सरेआम की हवाई फायरिंग
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बीजेपी नेता ने सरेआम की हवाई फायरिंग
भोपाल में बीजेपी नेता के जन्मदिन का जश्न चर्चा का विषय बन गया है। बीजेपी नेता राहुल राजपूत के अपने जन्मदिन की ख़ुशी में हवाई फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नीला कुर्ता पहने बीजेपी नेता अन्य लोगों के साथ नज़र है। इसी दौरान बीजेपी नेता हाथ में बंदूक पकड़े हवा में फायरिंग करते हुए नज़र आ रहे है। वीडियो में अन्य शख्स बारी बारी से हवाई फायरिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। नियमों के अनुसार लाइसेंसी रिवाल्वर का सरेआम इस्तेमाल करना गलत है।
#WATCH BJP leader Rahul Rajput (in blue kurta) fires celebratory shots during his birthday celebrations in Bhopal. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/SnbKATmIDB
— ANI (@ANI) September 9, 2018
वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने कहा, 'हमें यह समझना होगा कि कैसे हुआ। वीडियो में दिखने वाले शख्स पार्टी के कार्यकर्ता है। इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।'
We need to understand when did this happen & under what conditions. Party workers visible in the video are good workers. We need to obtain all details related to this incident: Rahul Kothari, BJP on a video of BJP's Rahul Rajput seen firing celebratory shots on his birthday. pic.twitter.com/YCumkWWSP8
— ANI (@ANI) September 9, 2018
और पढ़ें: मध्य प्रदेश में SC/ST Act पर बीजेपी नेताओं का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी
मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच बीजेपी नेता के इस वीडियो से राजनीती खेमे में सियासत गरमा सकती है। बता दें कि हवाई फायरिंग के दौरान हुई हादसों की कई खबरें सामने आ चुकी हैं।
Source : News Nation Bureau