मध्य प्रदेश में अपनी वेतन वृद्दि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया जिसकी वजह से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
जानकारी के मुताबिक, रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पीटल और भोपाल के गांधी मेमोरियल अस्पताल के लगभग 500 जूनियर डॉक्टर्स ने अपना इस्तीफा दे दिया है। डॉक्टर्स की मांग थी कि उनके वेतन और साधनों को बढ़ाया जाए लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया।
डॉक्टर्स के इस फैसले के बाद सरकार सक्ते में आ गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को हमीदिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टर और टेक्निकल स्टाफ के हड़ताल से व्यवस्थाएं बिगड़ गईं थीं। हड़ताल के दौरान किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया और नहीं किसी मरीज का ऑपरेशन किया गया। इसकी वजह से हमीदिया और सुल्तानिया में 70 से ज्यादा ऑपरेशन को टाल दिया गया।
और पढ़ेंः पाकिस्तान में बुधवार को होगी वोटिंग, जानिए क्या है चुनावी समीकरण
Source : News Nation Bureau