/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/24/16-44-healthnews_5.jpg)
500 जूनियर डॉक्टर्स ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश में अपनी वेतन वृद्दि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया जिसकी वजह से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
जानकारी के मुताबिक, रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पीटल और भोपाल के गांधी मेमोरियल अस्पताल के लगभग 500 जूनियर डॉक्टर्स ने अपना इस्तीफा दे दिया है। डॉक्टर्स की मांग थी कि उनके वेतन और साधनों को बढ़ाया जाए लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया।
डॉक्टर्स के इस फैसले के बाद सरकार सक्ते में आ गई है।
#MadhyaPradesh: At least 500 junior doctors of Rewa's Sanjay Gandhi Memorial Hospital and Bhopal's Gandhi Memorial Hospital have submitted their resignation over their demands for stipend and equipment.
— ANI (@ANI) July 24, 2018
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को हमीदिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टर और टेक्निकल स्टाफ के हड़ताल से व्यवस्थाएं बिगड़ गईं थीं। हड़ताल के दौरान किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया और नहीं किसी मरीज का ऑपरेशन किया गया। इसकी वजह से हमीदिया और सुल्तानिया में 70 से ज्यादा ऑपरेशन को टाल दिया गया।
और पढ़ेंः पाकिस्तान में बुधवार को होगी वोटिंग, जानिए क्या है चुनावी समीकरण
Source : News Nation Bureau