मध्यप्रदेश: गठबंधन पर बोले कमलनाथ, कहा- एसपी- बीएसपी से अभी बातचीत टूटी नहीं

कमलनाथ ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता (गैर बीजेपी) वोटों के बिखराव को रोकने की है, ताकि बीजेपी को फायदा न हो. उन्होंने दावा किया है कि इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: गठबंधन पर बोले कमलनाथ, कहा- एसपी- बीएसपी से अभी बातचीत टूटी नहीं

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर एमपी के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ हमारी बातचीत चल रही है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन टूटने पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, 'गठबंधन के लिए बसपा और सपा के साथ हमारी बातचीत अभी चल रही है.'

Advertisment

कमलनाथ ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता (गैर बीजेपी) वोटों के बिखराव को रोकने की है, ताकि बीजेपी को फायदा न हो. उन्होंने दावा किया है कि इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनकी आज सुबह गठबंधन के लिए बातचीत हुई है।

कमलनाथ ने बताया कि बसपा और कांग्रेस के साथ सपा के तालमेल को लेकर बातचीत जारी है। समझौता हो भी सकता है और नहीं भी।

उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बुआ-भतीजे (मायावती एवं अखिलेश यादव) बीजेपी को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस का साथ देंगे.'

और पढ़ें: विपक्षी पार्टियों पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, कहा- मोदी का विकल्प कोई नहीं

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा द्वारा तीन विधायकों सहित 22 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से इस बात की अटकलें शुरू हो गई थीं कि अब बीएसपी-कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा.

अपने प्रत्याशियों की गुरूवार को पहली सूची जारी करने के बाद मध्यप्रदेश बीएसपी प्रभारी राम अचल राजभर ने बताया था कि बीएसपी मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

(इनपुट पीटीआई से)

Source : News Nation Bureau

BSP Madhya Pradesh assembly election 2018 congress Kamalnath SP
      
Advertisment