/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/21/bhojshala-89.jpg)
Bhojshala( Photo Credit : social media)
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के धार स्थित भोजशाला पर फैसले के बाद आर्किलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का दल शुक्रवार को भोजशाला का सर्वे करेगा. मालूम हो कि, पिछले हफ्ते ही हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने भोजशाला का एएसआई सर्वे करने का आदेश दिया था. हिंदू संगठनों का मानना है कि, धार में स्थित कमाल मौलाना मस्जिद, असल में मां सरस्वती मंदिर भोजशाला है, जिसका निर्माण सन 1034 में राजा भोज ने संस्कृत की पढ़ाई के लिए करवाया था. मगर मुगल आक्रांताओं ने बाद में उसे तोड़ दिया था.
एएसआई को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश
गौरतलब है कि, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा इसी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हाईकोर्ट में आवेदन दिया गया था. इसपर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने सुनवाई करते हुए एएसआई को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया.
Source : News Nation Bureau