एयर इंडिया का खराब हुआ विमान (फोटो - ANI)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। भोपाल से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 634 में खराबी आने और फिर फ्लाइट के कैंसिल होने के बाद गुस्साए लोगों ने काउंटर पर जाकर खूब हंगामा किया।
गौरतलब है कि भोपाल एयरपोर्ट पर विमान में लगातार तकनीकी खराबी आने की वजह से दो दिनों में एयर इंडिया के दो फ्लाइट्स को रद्द किया जा चुका है। मामले को शांत करने के लिए एयर इंडिया ने सभी यात्रियों को होटल भेज दिया और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें दूसरी फ्लाइट से मुंबई भेजा जाएगा।
Madhya Pradesh: Air India's Bhopal-Mumbai flight cancelled after it developed a technical snag; aircraft grounded at the airport pic.twitter.com/VaC8fOEARC
— ANI (@ANI) 9 August 2017
राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के ज्यादातर विमानों के काफी पुराने हो जाने की वजह से इंजडीनियर भी उसे ठीक नहीं कर पा रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- भोपाल में एयर इंडिया के फ्लाइट में खराबी के बाद यात्रियों का हंगामा
- दो दिन में एयर इंडिया के दो फ्लाइट में आ चुकी है खराबी