मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र निर्धारित समयावधि से नौ दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा में सरकार ने तमाम सरकारी कामकाज का निपटारा किया और विधानसभाध्यक्ष गिरीष गौतम ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया।
विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार प्रश्नकाल पूरा हुआ और बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। उसके बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे विधानसभाध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए सदन को अनिश्चितिकाल के लिए स्थगित कर दिया।
सदन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के भीतर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक ने अनुदान मांगों को बिना चर्चा के पारित करने को लेाकतंत्र की हत्या करार दिया।
राज्य विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च को शुरू हुआ था और यह सत्र 25 मार्च तक चलने वाला था। सदन की कुल 13 बैठकें निर्धारित थीं लेकिन समय पूर्व स्थगित होने के कारण सिर्फ आठ बैठकें हुई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS