मप्र में सलमान खुर्शीद की किताब पर लगेगा बैन : मिश्रा

मप्र में सलमान खुर्शीद की किताब पर लगेगा बैन : मिश्रा

मप्र में सलमान खुर्शीद की किताब पर लगेगा बैन : मिश्रा

author-image
IANS
New Update
Madhya Pradeh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने विधि-विषेषज्ञों से राय लेकर पुस्तक के बैन तक किए जाने की बात कही है।

Advertisment

राज्य के गृहमंत्री डा मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि, सलमान खुर्शीद ने यह निंदनीय पुस्तक छापी है। विधि विषेष™ों से राय कराएंगे और इस पुस्तक को बैन कराएंगे।

डा मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, वे हिंदुत्व को खंडित करने का, हिंदुओं केा जाति में बांटने का कोई अवसर छोड़ते नहीं है। देश केा खंडित करने वाले लोग है, देश के टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह, कहने वाले के पास सबसे पहले राहुल गांधी गए थे, यह वही विचार है जिसको सलमान खुर्शीद आगे बढ़ा रहे है।

डा मिश्रा ने आगे कहा कि कमल नाथ ने महान भारत नहीं बदनाम भारत कहा था, यह उसी का पार्ट है। किसी भी तरह देश जातियों मे बट जाए, हिंदुत्व के टुकड़े हों, इसलिए हमारी अस्था पर प्रहार करने का कभी कोई अवसर नहीं छोडा। जिस हिंदुत्व के बारे में सर्वोच्च न्यायालय कह चुका है कि हिंदुत्व एक जीवन पद्धति हैं, उस हिंदुत्व पर भी सवाल उठा दिए।

सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर डा मिश्रा ने कहा कि वे विधि विषेष™ों से राय लेंगे और इस पुस्तक को बैन कराएंगे।

-आईएएनएस

एसएनपी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment