बिहार में मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में जमीन की खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तनाव के बाद अब स्थिति सामान्य हो रही है। बारबूबरही के थाना प्रभारी को हटा दिया गया है और क्षेत्र में एहतियातन इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद बाबूबरही के थाना प्रभारी पंकज आनंद को कर्तव्यहीनता के आरोप में हटा दिया गया।
उनकी जगह अशोक कुमार को बाबूबरही का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस बीच, जिलाधिकारी के आदेश पर मधुबनी के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
मधुबनी के पुलिस अधीक्षक दीपक बर्णवाल ने शुक्रवार को बताया कि खोजपुर गांव में अब शांति है। पुलिस बलों को गांव में तैनात रखा गया है।
और पढ़ें: GST 2017- आधी रात से लागू होगा 'एक देश एक कर', कांग्रेस ने कहा- आजादी से तुलना अपमानजन
उल्लेखनीय है कि पांच अप्रैल को खोजपुर गांव में एक नहर निर्माण के दौरान जमीन के अंदर से शिवलिंग मिला था जिसे लेकर खोजपुर और नवकी टोला गांव के बीच विवाद चल रहा था।
पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को भी अनियंत्रित भीड़ को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।
और पढ़ें: रक्षा मंत्री के बयान के उलट असम के राज्यपाल ने कहा, 'कमजोर' भारत चीन से नहीं लड़ सकता युद्ध
Source : IANS