/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/11/826361739-cbifilephoto-6-47-5-72.jpg)
सीबीआई कार्यालय (प्रतीकात्मक तस्वीर)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक पद से आलोक वर्मा को हटाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को फिर से सीबीआई निदेशक का कार्यभार दे दिया गया. वर्ष 1986 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राव ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अनुरूप कार्यभार संभाल लिया. सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना और वर्मा द्वारा एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर को वर्मा और अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था और राव को अंतरिम निदेशक का प्रभार सौंपा था. वर्मा को सीबीआई निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने के 48 घंटे के भीतर ही पद से हटाकर राव को पद्भार सौंप दिया गया.
M. Nageshwar Rao, Additional Director, CBI has assumed the charge of the office of Director, CBI after Alok Verma was transferred yesterday as DG Fire Services, Home Guards and Civil Defence. pic.twitter.com/byJxaH5Ywj
— ANI (@ANI) January 11, 2019
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति ने आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाकर गृह विभाग में भेज दिया, जहां उन्हें अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा का प्रभार दे दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को उनके पद पर बहाल कर दिया था और उच्चस्तरीय चयन समिति को एक हफ्ते में आलोक वर्मा के मामले में फैसला लेने को कहा था.