21 साल छोटी लड़की को पसंद करने लगे थे एम करुणानिधि, कुछ ऐसी थी उनकी लव स्टोरी

पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही। उन्होंने तीन शादियां की थीं।

पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही। उन्होंने तीन शादियां की थीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
21 साल छोटी लड़की को पसंद करने लगे थे एम करुणानिधि, कुछ ऐसी थी उनकी लव स्टोरी

एम करुणानिधि (फाइल फोटो)

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के अध्यक्ष एम करुणानिधि (M Karunanidhi) ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने फिल्मों में स्क्रिप्ट लिखने से लेकर राजनीति तक का सफर तय किया। इस बीच उनकी शादियों और प्यार की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।

Advertisment

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही। उन्होंने तीन शादियां की थीं। एक पत्नी पद्मावती का निधन हो चुका है, जबकि अन्य दोनों दयालु और रजती एक ही घर में एक साथ रहती हैं।

करुणानिधि और पद्मावती अम्माय्यर की मुलाकात साल 1944 में हुई थी। वह दक्षिण सिनेमा के प्लेबैक सिंगर सीएस जयरामन की बहन थीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ा और 1946 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों को एक बेटा भी हुआ, लेकिन साल 1948 में बीमारी के कारण पद्मावती का निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें: 94 साल की उम्र में डीएमके नेता एम करुणानिधि का निधन, कई दिनों से थे बीमार, शोक में डूबे समर्थक

पहली पत्नी के निधन के करीब 4 साल बाद 1952 में करुणानिधि ने दयालु से शादी की। दोनों के चार बच्चे हुए, जिनमें एमके स्टालिन भी हैं। स्टालिन ही करुणानिधि के उत्तराधिकारी के तौर पर डीएमके की बागडोर संभाल रहे हैं।

60 के दशक में चुनाव प्रचार के दौरान करुणानिधि की मुलाकात रजती से हुई। खबरों की मानें तो रजती को देखते ही करुणानिधि उन पर फिदा हो गए थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया, दोनों की मुलाकातों का दौर भी बढ़ गया। जब यह बात सभी के सामने आई तो दोनों का विरोध होने लगा।

उस वक्त रजती की उम्र 20-21 साल थी और करुणानिधि उनसे करीब 21 साल बड़े थे। लेकिन करुणानिधि पीछे नहीं हटे, उन्होंने न तो हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और न ही कोर्ट मैरिज, बल्कि पार्टी के कई वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में जिंदगी भर का साथ निभाने की कसम खाई। तभी से ही रजती को उनकी संगिनी मान लिया गया।

एक साल बाद ही साल 1968 में रजती ने कनिमोझी को जन्म दिया। कानूनी तौर पर भले ही दयालु उनकी पत्नी हैं, लेकिन पूरी दुनिया दोनों को ही उनकी पत्नियां मानती है। हालांकि, दोनों पत्नियों के बच्चों के बीच हमेशा तनाव दिखा। करुणानिधि के बाद उत्तराधिकारी बनने की होड़ ने भी इनके संबंधों को और खराब कर दिया।

ये भी पढ़ें: करुणानिधि एक ऐसे नेता जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू से लेकर पीएम मोदी तक का देखा दौर

Source : News Nation Bureau

m karunanidhi kalaignar
      
Advertisment