गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिये पूरी तरह तैयार है।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, नरेंद्र मोदी के स्वागत करने के लिये रविवार शाम लुम्बिनी के नजदीकी शहर भैरहवा पहुंच गये हैं। देउबा सोमवार को भैरहवा में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है लेकिन साल 2019 में दोबारा सत्तासीन होने के बाद वह पहली बार नेपाल आ रहे हैं।
आईएएनएस को प्राप्त इस यात्रा के विवरण के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कुशीनगर से सुबह साढ़े दस बजे लुम्बिनी पहुंचेंगे। उसके बाद वह माया देवी मंदिर जायेंगे और विशेष पूजा में शामिल होंगे।
वह अशोक स्तंभ के सामने दीप प्रज्जवलित करेंगे और बोधि वृक्ष में जल डालेंगे। नरेद्र मोदी जब 2014 में नेपाल आये थे तो उन्होंने ही यह पौधा तोहफे में दिया था।
इसके बाद प्रधानमंत्री नयी दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ की पहल पर बनाये जा रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय केंद्र का भूमि पूजन करके उसकी आधारशिला रखेंगे। यह केंद्र बौद्ध विरासत और संस्कृति के लिये समर्पित होगा।
नेपाल यात्रा के पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री ने वक्तव्य जारी करते हुये कहा, मैं बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिये उत्सुक हूं। मैं लाखों भारतीयों की तरह भगवान बुद्ध की पवित्र जन्मस्थली पर श्रद्धा अर्पित करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, मैं पिछले महीने प्रधानमंत्री देउबा की भारत यात्रा के दौरान हुई हमारी उपयोगी चर्चा के बाद उनसे फिर से मिलने के लिये उत्सुक हूं। हम जलविद्युत, विकास और कनेक्टिविटी सहित कई क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिये अपनी साझा समझ का निर्माण करना जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, नेपाल के साथ हमारे संबंध अद्वितीय हैं। भारत और नेपाल के बीच सभ्यता से जुड़े और लोगों के आपसी संपर्क हमारे घनिष्ठ संबंधों को स्थायित्व प्रदान करते हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरी यात्रा का उद्देश्य समय के साथ मजबूत हुये इन संबंधों का उत्सव मनाना तथा इन्हें और प्रगाढ़ करना है। इन संबंधों को सदियों से प्रोत्साहन मिला है और जिन्हें हमारे आपसी मेल-जोल के लंबे इतिहास में दर्ज किया गया है।
शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक दोनों प्रधानमंत्रियों की इस मुलाकात के दौरान संस्कृति और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कुछ समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्ष किये जा सकते हैं।
नरेंद्र मोदी 2566वीं बुद्ध जयंती समारोह में भी शरीक होंगे और नेपाल तथा भारत के लोगों को संबोधित करेंगे।
साल 2014 में नरेंद्र मोदी दो बार नेपाल आये थे। वह पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में द्विपक्षीय वार्ता के लिये अगस्त 2014 में और सार्क शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिये दूसरी बार नवंबर 2014 में नेपाल आये थे।
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद साल 2018 में 11-12 मई को आधिकारिक दौरे पर आये थे। उसी साल वह 30-31 अगस्त को बिम्स्टेकक शिखर सम्मेल में शामिल होने नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर आये थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS