अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रखा जा सकता है लखनऊ चिड़ियाघर का नाम

अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रखा जा सकता है लखनऊ चिड़ियाघर का नाम

अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रखा जा सकता है लखनऊ चिड़ियाघर का नाम

author-image
IANS
New Update
Lucknow zoo

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

योगी आदित्यनाथ सरकार अब लखनऊ चिड़ियाघर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

Advertisment

वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरकार इससे संबंधित प्रस्ताव पर विचार कर रही है और सही समय पर फैसला लिया जाएगा।

लखनऊ चिड़ियाघर, जिसे पहले प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डन के नाम से जाना जाता था, उसका नाम बदलकर 2015 में अखिलेश सरकार द्वारा नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल पार्क कर दिया गया था।

चिड़ियाघर ने सोमवार को 100 साल पूरे कर लिए है।

अधिकारियों ने बताया कि 25 दिसंबर को वाजपेयी की जयंती पर चिड़ियाघर का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर किए जाने की संभावना है।

चिड़ियाघर में हर साल लगभग 13 लाख आगंतुक आते हैं।

71 एकड़ में फैले इस चिड़ियाघर को राजधानी का जीवन और गौरव कहा जाता है। इसमें 911 जानवर, 102 प्रजातियों के पक्षी हैं। इसे 1921 में स्थापित किया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment