logo-image

यूपी: मंदिर में मूर्तियों को तोड़े जाने से तनाव

यूपी: मंदिर में मूर्तियों को तोड़े जाने से तनाव

Updated on: 16 Nov 2021, 10:20 AM

कानपुर (उत्तर प्रदेश):

कानपुर जिले के बिल्हौर इलाके में एक मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़े जाने के बाद से तनाव व्याप्त हो गया है।

सोमवार को गुजेपुर रोड स्थित एक मंदिर में विनोद कटियार पूजा-अर्चना करने गए तो उन्हें भगवान हनुमान और देवी दुर्गा की मूर्तियां टूटी हुई मिलीं।

उन्होंने बड़ी संख्या में वहां स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वे लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठे हो गए।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

अंचल अधिकारी व तहसीलदार ने नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।

इलाके में तनाव फैलते ही समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने हंगामा करने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग की।

अंचल अधिकारी (सीओ) राजेश कुमार ने बताया कि नई मूर्तियां लाई गई हैं और प्रतिमाओं की स्थापना सभी धार्मिक अनुष्ठानों के साथ की जाएगी।

उन्होंने कहा, मूर्तियों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.