/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/17/45-lko11.jpg)
लखनऊ के एक स्कूल में गुरुग्राम के रायन जैसी घटना घटने की खबर आ रही है। एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले पहली कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला किया गया है। घायल छात्र को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बताय़ा जा रहा है कि मंगलवार को प्रेयर को दौरान बाथरूम में ये घटना हुई और ये छात्र को स्कूल की 6-8वीं क्लास की एक छात्रा पर हमले का शक किया जा रहा है।
पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि छात्र को चाकू से गोदने वाली उसी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा है। छात्र के अनुसार छात्र यूनिफार्म में थी पहले बाथरूम में ले गई और चाकू से हमला किया फिर बाथरूम को बाहर से बंद कर दिया।
पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईपीसी की धारा 324 और 325 के तहत अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
और पढ़ें: हरियाणा: बहन ने भाई को धोखे से कुर्सी से बांधा, फिर हथौड़े के वार से उतारा मौत के घाट
फिलहाल पुलिस ये पता करने में जुटी है कि चाकू मारने वाली छात्रा कौन है और उसकी मंशा क्या थी। पीड़ित छात्र की क्लास पहले फ्लोर पर थी। जबकि ये घटना दूसरे फ्लोर पर स्थित बाथरूम में हुई है।
स्कूल में कई कैमरे लगे है लेकिन अभी कोई फुटेज नहीं मिला है। यही नहीं पुलिस का कहना है कि उसे बुधवार की सुबह इस घटना की जानकारी दी गई।
जबकि स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी।
पीड़ित छात्र ने परिजनों को बताया कि पहले फ्लोर पर बने कम्प्यूटर लैब के पास बाथरूम में किसी दीदी ने उसे खींच लिया था। फिर अंदर ले जाकर पहले उस के हाथ बांध दिए और वाइपर से मारा उसके बाद नुकीली चाकू जैसी चीज से घायल कर दिया।
और पढ़ें: भारत की पाक को चेतावनी, कहा- हाफिज पर कार्रवाई करें, नहीं तो हम करेंगे
बच्चे ने बताया कि हमला करने के बाद छात्रा बाहर से गेट बंद कर चली गईं। उसका कहना है कि जिस छात्रा ने हमला किया उसके बाल छोटे थे और उन्होंने स्कूल की यूनिफार्म पहन रखी थी
चेकिंग के दौरान टीचर्स को बाथरूम से एक आवाज आई जब टीचर ने बाथरुम कि तरफ देखा तो दोबारा दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। जब टीचर ने बाथरूम का दरवाजा खोल कर देखा तो छात्र घायल पड़ा था।
घायल छात्र को पहले निजी अस्पताल और फिर ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया जहां अब वो खतरे से बाहर है।
उस पर तीन वार किए गए है पहला पेट के नीचे जो एक इंच गहरा है दूसरा सीने पर तीसर वार उस के चहरे पर किया गया है।
और पढ़ें: ISI ने रची साजिश, भारत के खिलाफ खालिस्तान आतंकियों को दी फंडिंग
Source : News Nation Bureau