/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/23/18-train.jpg)
24 मार्च से चलेगी नई ट्रेन (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को विकल्प स्कीम का तोहफा देने के बाद एक और खुशखबरी दी है। अब लखनऊ से मुंबई के लिए एक नई एसी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी।
जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन को पिछले दो साल से तत्काल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था। ऐसे में यात्रियों को तत्काल का भारी-भरकम किराया देकर इस ट्रेन में सफर करना पड़ता था। 24 मार्च की सुबह से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा।
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन नंबर 22121 एसी एक्सप्रेस आठ अप्रैल से हर शनिवार दोपहर 2:20 बजे एलटीटी से चलकर ठाणे, कल्याण, नासिक, जलगांव, भुसावल, हबीबगंज, झांसी, उरई और कानपुर होते हुए रविवार दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने किया 'अंत्योदय एक्सप्रेस' का ऐलान, जानें ट्रेन की खासियत
इसी तरह ट्रेन नंबर 22122 एसी एक्सप्रेस नौ अप्रैल से हर रविवार को लखनऊ से शाम 4:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी थर्ड की 11, एसी सेकेंड की चार, एसी फर्स्ट और एसी सेकेंड की कंपोजिट एक और एसी फर्स्ट की एक बोगी होगी। ट्रेन में रसोई यान की सुविधा भी होगी।
ये भी पढ़ें: कौन था रोमियो और यूपी की योगी सरकार क्यों पड़ी है इसके पीछे जानिये
(आईएनएस इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau