/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/08/55-isis.jpg)
सैफुल्लाह के घर से मिला ISIS का झंडा
लखनऊ के ठाकुरगंज में हुए एनकाउंटर ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। करीब 12 घंटे चले इस मुठभेड़ में पुलिस ने सैफुल्लाह नाम के एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया है।
साथ ही कई हथियार, पिस्टल, मोबाइल फोन और आईएसआईएस का झंड़ा भी सैफुल्लाह के कमरे से बरादम हुआ है। इस पूरे मामले ने भारत में आईएसआईएस के घुसपैठ का इशारा दे दिया है। सैफुल्लाह के तार मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम से आईएसआईए मॉड्यूल की पुष्टि हो रही है लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि क्या वाकई आईएस के आका एक सुनियोजित तरीके से भारत में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ज्यादातर आतंकी मामलों में इससे पहले तार ISI और पाकिस्तान तक पहुंचते थे लेकिन पहली बार भारत में किसी हमले को लेकर अब बात पाकिस्तान से आगे जा रही है।
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाके बाद हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफुल्लाह जिस घर में मारा गया, वह एक तरह से यूपी में आईएसआईएस के लिए हेडक्वॉर्टर की तरह था, जहां से वह लड़कों की भर्ती का काम करता था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर: मारे गए सैफुल्लाह का आईएसआईएस कनेक्शन, तीन कानपुर में पकड़े गए
सूत्रों के मुताबिक सैफुल्लाह को साथियों ने लखनऊ में ही पाइप बम बनाने का काम अंजाम दिया था जिसे मध्य प्रदेश में ट्रेन में ब्लास्ट के लिए ले जाया गया। सैफुल्लाह आईएसआईएस का कमिटेड मेंबर था।
मुठभेड़ के बाद एटीएस को वहां से आईएसआईएस के झंडे सहित पिस्टल और अन्य हथियार भी मिले हैं।
आगे थी बड़े हमले की साजिश
सूत्रों के मुताबिक आतंकी आगे किसी बड़े हमले की फिराक में थे। ISIS के ये आतंकी ट्रेन में पाइप बम रखकर पिपरिया के लिए रवाना हो गए थे। साथ ही उन्होंने पाइप बम की फोटो सिरिया भेजी थी।
यह जानकारी मध्य प्रदेश में पकड़े गए आतंकियों के मोबाइल की जांच में सामने आई है। ट्रेन में पाइप बम रखने के बाद इन आतंकियों ने इसकी तस्वीर सीरिया भेजी थी।
यह भी पढ़ें: ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह से बरामद हुआ असलहा और हथियार का जखीरा
Source : News Nation Bureau