उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और बड़ा फैसाल लिया है। राज्य में जल्द ही 21 नए थाने बनाए जाएंगे। इन नए थानों को खोलने का प्रस्ताव लखनऊ डीआईजी रेंज ने सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा है।
ये सभी नए पुलिस स्टेशन खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इनकी स्थापना का काम शुरु होगा। इन 21 नए पुलिस स्टेशन में से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 नए पुलिस स्टेशन खोले जाएंगे।
राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त दिख रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने लाखनऊ में कई थानों का औचक निरीक्षण किया था।
इससे पहले चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य के लोगों को रैलियों के दौरान भयमुक्त करने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो लोगों को भयमुक्त शासन दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः बजरंग दल ने थाने पर किया हमला, 5 समर्थकों को छुड़ाने की कोशिश
Source : News Nation Bureau