/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/31/61-97-gen_5.jpg)
सीनियॉरिटी को नजरदांज कर बनाए गए नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत के थल सेना की कमान संभालने के लिए पूर्वी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि सेना की परपंरा से हटकर केंद्र सरकार ने जूनियर को सेना प्रमुख बनाया ।
जनरल रावत के सेना प्रमुख बनाए जाने पर जनरल बख्शी ने कहा, 'सेना प्रमुख बनने पर बिपिन रावत को पूर्वी कमांड शुभकामनाएं और पूरा समर्थन देता है।'
Convey best wishes and full support of Eastern Command to Gen Bipin Rawat on having taken over as Chief of Army Staff: Lt Gen Pravin Bakshi
— ANI (@ANI_news) December 31, 2016
बख्शी ने अपने इस्तीफे की अटकलों को भी खारिज कर दिया। जनरल बख्शी ने कहा,' मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही इस्तीफे की अटकलों और ट्रोलिंग को बंद करने की अपील करता हूं।'
Request that speculations(of his resignation) and trolling in media and social media should stop: Lt.General Pravin Bakshi
— ANI (@ANI_news) December 31, 2016
बता दें की सेना की पारंपरिक चलन को अनदेखा कर पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी औऱ दक्षिण कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरिज की जगह सेनाप्रमुख का पद लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सौंप दिया गया। सीनियॉरिटी को नजरदांज करने पर दोनों ने अपनी नराजगी भी जताई थी, लेकिन बाद में दोनों जनरल रावत के अधीन काम करने को तैयार हो गए।