/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/07/lt-general-82.jpg)
चीनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार को दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था. इसमें से एक 25 साल के आतंकी राहिल ने हाल ही में हरियाणा से एमटेक में पढ़ाई की थी. उसने 3 अप्रैल को आतंक के रास्ते पर चलना शुरू किया था. राहिल की मौत पर चीनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से एक भावुक अपील की है. ढिल्लों ने युवाओं के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा, 'आपने उन्हें उच्च शिक्षा में भेजा, लेकिन वह आतंकी संगठन जॉइन करने के कुछ दिन बाद ही मारा गया. क्या यह कश्मीरी युवकों का भविष्य है? क्या हम यह देखने के लिए काम कर रहे हैं?'
Lt General KJS Dhillon: You sent him for higher education but he dies days after joining the outfit. Is this the future of the youth of Kashmir? Are we working to see this day? This is my request to all boys joining the outfits, to surrender. https://t.co/ktGrUd1Kdm
— ANI (@ANI) April 7, 2019
हालांकि इस दौरान केजेएस ने भी माना कि युवाओं को आतंकी समूहों से दूर रखने के लिए माताओं से की गई उनकी अपील के सकारात्मक नतीजे आने लगे हैं. ढिल्लों ने कहा, माताओं से मेरी की गई अपील के कारण सकारात्मक नतीजे आए हैं. लड़के हमसे संपर्क कर रहे हैं और कुछ का पुनर्वास किया गया है. इस साल खासकर पुलवामा के बाद हमने जैश-ए-मोहम्मद के नेतृत्व को निशाना बनाया है, आज मैं आश्वस्त कर सकता हूं जैश नेतृत्व कश्मीर घाटी में मौजूद नहीं है.
Lt General KJS Dhillon: After my last appeal to mothers, there has been positive response, boys are approaching us & few have been rehabilitated...This yr, especially after Pulwama we targeted JeM leadership, today I can assure JeM leadership is non-existent in Kashmir valley.
— ANI (@ANI) April 7, 2019
इसे भी पढ़ें: UPSC Topper 2018: UPSC Topper 2018 कनिष्क कटारिया ने इसलिए छोडी थी करोड़ो के पैकेज वाली नौकरी
बता दें कि शनिवार को ही सोपोर में एक बार फिर से दहशतगर्दों ने स्थानीय सेना के जवान को निशाना बनाया. छुट्टी पर घर लौटे जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक जवान का नाम मोहम्मद रफी यातू है.
Source : News Nation Bureau