/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/18/ltgenmanojpande-82.jpg)
Lt Gen Manoj Pande( Photo Credit : twitter)
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande ) देश के अगले सेना प्रमुख होंगे. केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को लेकर सहमति दे दी है. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा, सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है. आगामी 30 अप्रैल को लेफ्टिनेंट जनरज मनोज पांडे को भारतीय सेना की कमान सौंपी जाएगी. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पहले इंजीनियर हैं जिनकी बतौर भारतीय सेना के चीफ के तौर पर नियुक्ति होने वाली है. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Naravane) इस माह के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं . लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे PVSM (Param Vishisht Seva Medal), AVSM (Ati Vishisht Seva Medal), VSM (Vishisht Seva Medal) और नेशनल डिफेंस अकेडमी के एलुम्नाई रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर में 1982 में कमीशंड हुए.
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त हुए. वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर अफसर हैं. pic.twitter.com/JarR0mkSEa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
मनोज मुकुंद नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. उन्हें प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे माना जा रहा है. उनके पास 39 वर्षों का अनुभव है. मनोज पांडे ने पश्चिमी थिएटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी पर पैदल सेना ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में एक पर्वतीय डिवीजन और उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली. पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले वह अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ का कार्यभार संभाल चुके हैं.
Source : News Nation Bureau