logo-image

LS अध्यक्ष OM Birla ने सदन के सही संचालन के लिए सभी दलों से मांगा मदद

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की है. बुधवार से शुरू होने वाले संसद सत्र से एक दिन पहले मंगलवार शाम को सदन की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिरला ने नेताओं से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की. बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने लोक सभा अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वे लोकसभा के सुचारू संचालन में अपना सहयोग और समर्थन देंगे.

Updated on: 06 Dec 2022, 09:03 PM

नई दिल्ली:

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की है. बुधवार से शुरू होने वाले संसद सत्र से एक दिन पहले मंगलवार शाम को सदन की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिरला ने नेताओं से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की. बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने लोक सभा अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वे लोकसभा के सुचारू संचालन में अपना सहयोग और समर्थन देंगे.

लोक सभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं वी. मुरलीधरन, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और पी.पी. चौधरी सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और लोक सभा सांसद शामिल हुए.

विपक्षी दलों की बात करें तो इस बैठक में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस से सुदीप बंद्योपाध्याय, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और डीएमके से टीआर बालू के अलावा अन्य कई विपक्षी सांसद भी बैठक के दौरान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.