Advertisment

सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 2 रुपये, केरोसीन 26 पैसे महंगा

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलिंडर की दर से बढ़ा दी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 2 रुपये, केरोसीन 26 पैसे महंगा

सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 2 रुपये महंगा (फाइल फोटो)

Advertisment

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलिंडर की दर से बढ़ा दी। इसके अलावा केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रियायती गैस सिलिंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़कर 442.77 रुपये हो गई। घरेलू गैस की कीमतें देश के विभिन्न जगहों पर स्थानीय करों के अनुपात में ही बढ़ी हैं।

इसके अलावा रियायती केरोसीन तेल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है। सरकार का लक्ष्य हर महीने 25 पैसा प्रति लीटर की दर से बढ़ाते हुए केरोसीन से रियायत खत्म करना है।

साल में 12 सिलिंडर की खपत के बाद उपभोक्ता बिना रियायती दर पर जो घरेलू गैस का सिलिंडर लेता है, उसकी कीमत 92 रुपये घटा दी गई है। इससे पहले एक अप्रैल को गैर रियायती सिलिंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी।

नई कीमतें सोमवार से लागू हो गईं।

विमान ईंधन या जेट ईंधन की कीमत में 0.4 फीसदी की कटौती की गई है। नई दरों के तहत दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 51,696 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

और पढ़ें: बर्बरता पर भारतीय सेना का करारा जवाब, पाकिस्तानी सेना के दो पोस्ट किये ध्वस्त

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

LPG price hiked by Rs 2 kerosene by 26 paise
Advertisment
Advertisment
Advertisment