दिसंबर के महीने में जैसे-जैसे तारीख बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे राजस्थान में सर्दी चुभने लगी है. प्रदेश में पारा लगातार 7वें दिन भी माइनस में रहा. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.0, जबकि माउंट आबू में माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया. जयपुर में गुरुवार और शुक्रवार को सर्द हवाएं चलती रही. यहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा. इसके अलावा प्रदेश के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा. शीतलहर से गलन बढ़ गई है जबकि कई जगह पाला और कोहरा छाया हुआ है.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान और नीचे जाने की संभावना जताई है. शिमला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री रहा, जबकि भीलवाड़ा में 1.0, अलवर में 4.2, पिलानी में तापमान 3.5 डिग्री रहा. 2005 के बाद यह पहला मौका है जब दिसंबर महीने में सात दिन तक तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है. 2005 में दिसंबर महीने में ही आठ दिन तक पारा माइनस में रहा था.
कड़ाके की ठंड में जगह-जगह पानी की परतें जमने लगी हैं. सर्दी से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी के बाद शेखावाटी में लगातार सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. फतेहपुर मौसम केंद्र पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.0 व न्यूनतम तापमान माइनस 4.0 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को केंद्र पर अधिकतम तापमान 23.0 व न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री दर्ज किया गया था.
राजस्थान के अन्य शहरों के तापमान इस प्रकार रहे-
- फतेहपुर- 4.0 डिग्री
- माउंट आबू- 1.5 डिग्री
- सीकर- 0.5 डिग्री
- चूरू- 0.5 डिग्री
- भीलवाड़ा- 1.0 डिग्री
- राजसमंद- 1.5 डिग्री
- पिलानी- 3.5 डिग्री
- चित्तौड़गढ़- 3.5 डिग्री
- उदयपुर- 3.6 डिग्री
- आबूरोड- 3.8 डिग्री
- अलवर- 4.2 डिग्री
- वनस्थली- 4.2 डिग्री
- शिमला- 6.3 डिग्री
Source : News Nation Bureau