Advertisment

जून के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले, इतनी हुई संख्या

भारत में पहली बार पिछले साल 6 जून को 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. देश में पिछले 12 दिनों से 20,000 से कम दैनिक नए मामले रिकॉड हो रहे हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Covid-19

कोरोना टेस्ट( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,064 नए संक्रमण दर्ज किए गए, जो सात महीनों में सबसे कम एक दिवसीय आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,05,81,837 हो गई है.  भारत में पहली बार पिछले साल 6 जून को 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. देश में पिछले 12 दिनों से 20,000 से कम दैनिक नए मामले रिकॉड हो रहे हैं.

पिछले 25 दिनों से दैनिक मृत्यु संख्या भी 300 से नीचे है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 137 मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,52,556 तक पहुंच गया. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,02,28,753 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 2,00,528 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी रेट 96.59 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

आठ राज्यों से रोजाना लगभग 81 फीसदी नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं. महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुल दैनिक मौतों की 66 प्रतिशत मौतें हो रही हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Corona virus in india corona-virus covid-19 Corona Infection Corona Virus Infection in India Lowest Cases of COVID-19 in India after june
Advertisment
Advertisment
Advertisment