मुंबई दैनिक यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दअअसल मुंबई में BEST की बसों में रोजाना सफर करने वालों को अब पहले की तुलना में कम किराया देना होगा. पहले इन बसों में सबसे कम किराया (न्यूनतम किराया) 8 रुपये था किराया घटाने के फैसले के बाद अब यह 5 रुपये हो गया है. बेस्ट बसों की समिति में मुंबई में चलने वाली बेस्ट बसों के किराए में कमी करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंगलवार को बेस्ट समिति की बैठक मंजूर कर लिया गया. अब बेस्ट बसों का नया मिनिमम किराया 5 रुपये होगा.
इस वजह से घटाया गया किराया
मुंबई में बस सेवा चलाने वाली कंपनी BEST मौजूदा समय में घोर आर्थिक संकट से गुजर रही है. पिछले कुछ सालों में इन बसों में सफर करने वालों की संख्या में भारी कमी आई है जिसकी वजह से बीएमसी ने BEST बसों में यात्रियों के बढ़ाने की मुहिम चलाई अगर यात्री बढ़ जाते हैं तो घाटा भी कम होगा इसी बात पर बीएमसी के नए कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने किराया घटाने का प्रस्ताव भेजा वो किराया घटाकर बसों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने बीएमसी से बेस्ट को करीब 100 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिए जाने का ऐलान किया गया था.
इस प्रकार होगा नया किराया
पांच किलोमीटर तक का किराया- पांच रुपये
10 किलोमीटर – 10 रुपये
15 किलोमीटर तक- 15 रुपये
15 किलोमीटर से ज्यादा – 20 रुपये
दैनिक पास - 50 रुपये
HIGHLIGHTS
- मुंबई में घटा BEST बसों का किराया
- यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए किया गया फैसला
- भारी नुकसान में चल रही है BEST
Source : News Nation Bureau