राम नवमी के बाद बिहार और बंगाल में भड़की हिंसा की घटनाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्यार ही नफरत को हरा सकता है।
साथ ही कहा है कि कांग्रेस की नींव आपसी भाईचारे पर टिकी है, वो बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।
राहुल गांधी ने दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में अपने बेटों को खोने वाले दिल्ली के यशपाल सक्सेना और पश्चिम बंगाल के इमाम रशीदी के सद्भावना संदेश को ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट में कहा है, 'अपने बेटों को नफरत और सम्प्रदायिकता के कारण खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी के संदेश ये दिखाते हैं कि हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा।'
उसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है, 'कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। हम नफरत फैलाने वाली BJP/RSS की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।'
इमाम रसीदी के बेटे सिबतुल्ला की जान कुछ दिन पहले आसनसोल में भड़की हिंसा में गई है। शुक्रवार को उन्होंने लोगों से शांति की अपील की थी।
और पढ़ें: कांग्रेस बोली, BJP की दोहरी नीति, PM मोदी के दौर में बीफ निर्यात बढ़ा
चीन सीमा पर भारत ने सैनिकों की संख्या और गश्त बढ़ाई
Source : News Nation Bureau