केरल महिला आयोग ने पुलिस को 'लव जेहाद' के मामले में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली हदिया उर्फ अखिला की वर्तमान स्थिति की जांच के आदेश दिए हैं।
महिला आय़ोग अध्यक्ष एम सी जोसफीन ने कोट्टायम के जिलाधिकारी को तुरंत जांच के आदेश देते हुए हदिया की मौजूदा स्थिति के बारे में रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
जांच का आदेश अखिला के एक कथित वीडियो के सामने आने पर दिया गया है। वीडियो में हदिया कथित तौर पर अपने पिता से बचने के लिए मदद मांग रही हैं।
दरअसल गुरूवार को सोशल एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर ने अखिला का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में हदिया कथित रूप से कह रहीं है, 'मुझे बाहर निकलने की ज़रूरत है। मुझे किसी भी समय, कल या अगले दिन मार देंगे, मुझे यकीन है। मुझे पता है कि मेरे पिता नाराज हैं।'
केरल उच्च न्यायालय ने 'लव जेहाद' के आरोप में शफीन जहां के साथ उनकी शादी को रद्द करने के बाद उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया था।
इसे भी पढ़ें: केरल 'लव जेहाद' मामला: वकील की दलील पर सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज, कहा- यह राजनीतिक मंच नहीं
HIGHLIGHTS
- केरल महिला आयोग ने अखिला की वर्तमान स्थिति की जांच के आदेश दिए
- वीडियो में हदिया कथित तौर पर से अपने पिता से बचने के लिए मदद मांग रही हैं
Source : News Nation Bureau