केरल 'लव जेहाद' मामला: महिला आयोग ने मांगी हदिया की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट

केरल महिला आयोग ने पुलिस को 'लव जेहाद' के मामले में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली हदिया उर्फ अखिला की वर्तमान स्थिति की जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
केरल 'लव जेहाद' मामला: महिला आयोग ने मांगी हदिया की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट

शफी जहां और अखिला उर्फ हदिया (फाइल फोटो)

केरल महिला आयोग ने पुलिस को 'लव जेहाद' के मामले में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली हदिया उर्फ अखिला की वर्तमान स्थिति की जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisment

महिला आय़ोग अध्यक्ष एम सी जोसफीन ने कोट्टायम के जिलाधिकारी को तुरंत जांच के आदेश देते हुए हदिया की मौजूदा स्थिति के बारे में रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

जांच का आदेश अखिला के एक कथित वीडियो के सामने आने पर दिया गया है। वीडियो में हदिया कथित तौर पर अपने पिता से बचने के लिए मदद मांग रही हैं।

दरअसल गुरूवार को सोशल एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर ने अखिला का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में हदिया कथित रूप से कह रहीं है, 'मुझे बाहर निकलने की ज़रूरत है। मुझे किसी भी समय, कल या अगले दिन मार देंगे, मुझे यकीन है। मुझे पता है कि मेरे पिता नाराज हैं।'

केरल उच्च न्यायालय ने 'लव जेहाद' के आरोप में शफीन जहां के साथ उनकी शादी को रद्द करने के बाद उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया था।

इसे भी पढ़ें: केरल 'लव जेहाद' मामला: वकील की दलील पर सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज, कहा- यह राजनीतिक मंच नहीं

HIGHLIGHTS

  • केरल महिला आयोग ने अखिला की वर्तमान स्थिति की जांच के आदेश दिए
  • वीडियो में हदिया कथित तौर पर से अपने पिता से बचने के लिए मदद मांग रही हैं

Source : News Nation Bureau

Kerala Womens Commission
      
Advertisment