/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/25/anurag-thakur-on-rahul-gandhi-91.jpg)
Anurag Thakur on Rahul Gandhi( Photo Credit : Twitter/ANI)
Anurag Thakur on Rahul Gandhi : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Union Minister Anurag Thakur ) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर पर राहुल गांधी के खिलाफ सिलसिलेवार ट्वीट्स किये और कहा कि राहुल गांधी अपना बचा खुचा भरोसा भी खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना बचा-खुचा भरोसा भी खो चुके हैं. अब राहुल गांधी पर कोई भरोसा नहीं करता है, क्योंकि राहुल गांधी ने लोकतंत्र पर उंगलियां उठाई थी, जिसके सामने खुद राहुल गांधी बेनकाब हो चुके हैं. बता दें कि राहुल गांधी अब संसद की सदस्यता से भी हाथ धो बैठे हैं.
ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट करके किया राहुल गांधी पर हमला
सूरत की कोर्ट ने उन्हें मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने उन्हें निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी की राजनीतिक अपरिपक्वता है कि वो अपना सबकुछ खो चुके हैं. उन्होंने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है, लेकिन इसमें सरकार और पार्टी की कोई भूमिका नहीं है.
ये भी पढ़ें : UP BJP की नई टीम गठित, पंकज सिंह समेत 18 नेता बने प्रदेश उपाध्यक्ष, देखें पूरी List
ये पूरी तरह से कानूनी मामला
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये पूरी तरह से कानूनी मामला है. इसका राजनीति से कोई लेना देना ही नहीं है. राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने के पीछे लोकसभा या भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है. एक के बाद एक ट्वीट्स में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लगातार ओबीसी समुदाय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. वो अपनी कमियों को सुधारने की जगह और माफी मांगने की जगह पूरी तरह से राजनीतिक अपरिपक्वता दिखा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर बोला हमला
- अनुराग ठाकुर ने कहा- राहुल गांधी खो चुके हैं भरोसा
- जनता में बचा-खुचा भरोसा भी खो चुके हैं अब राहुल गांधी