किसान आंदोलन से जुड़े हुए 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में कई जगह पर हुई हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 14 किसानों के के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है.

News Nation Bureau | Edited By : Avinash Prabhakar | Updated on: 29 Jan 2021, 04:50:22 PM
farmer movement

किसान आंदोलन (Photo Credit: न्यूज नेशन )

दिल्ली :  

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में कई जगह पर हुई हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 14 किसानों के के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. इससे पहले छह किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा गया था.  इन सभी छह नेताओं को शुक्रवार यानी आज ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनमें बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, राकेश टिकैत और सरमन सिंह पंढेर जैसे नेता शामिल हैं.

इसके अलावा, कुल 44 किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर यानी LOC भी जारी हुआ है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय टिर्की ने लेटर में 26 जनवरी हिंसा की समयपुर बादली में दर्ज हुई FIR का जिक्र करते हुए कहा है कि ये सभी नेता जांच के दौरान देश से भागने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए अगर ये ऐसा करें तो इन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया जाए. इन 44 नेताओं में बड़े नाम, राकेश टिकैत, मेधा पाटेकर, योगेंद्र यादव के हैं. 

First Published : 29 Jan 2021, 04:17:36 PM