New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/31/vijaymallya-85.jpg)
शराब कारोबारी विजय माल्या (फोटो - ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शराब कारोबारी विजय माल्या (फोटो - ANI)
देश के बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का मामला अब 12 सिंतबर तक टल गया है। लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट से विजय माल्या को जमानत मिल गई है और प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई अब 12 सिंतबर को होगी।
गौरतलब है कि लंदन कोर्ट के फैसले से पहले ही भगोड़े कारोबारी विजय माल्य को भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय जांच अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ब्रिटेन रवाना हुई है।
इससे पहले ब्रिटेन हाई कोर्ट ने विजय माल्या को झटका देते हुए भारतीय बैंकों को कर्ज वसूलने के लिए लंदन स्थित उनके घरों को जब्त करने और तलाशी लेने के अनुमति दे दी थी।
साथ ही कोर्ट ने कहा कि ब्रिटिश अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ, 5 जुलाई को ईडी के माध्यम से बैंगलोर पुलिस ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें कहा गया था कि उन्होंने शराब बैरन और यूनाइटेड ब्रेवरीज के 159 संपत्तियों की पहचान की है।
हालांकि बेंगलुरू पुलिस ने अतिरिक्त संपत्तियों की पहचान करने के लिए और अधिक समय मांगा था।
बता दें कि माल्या पर भारत में 13 बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपये का बकाया है। भारत की ओर से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
और पढ़ें: मुजफ्फरपुर: आरोपी बृजेश ठाकुर के एक और बालिका गृह से 11 लड़कियां लापता, केस दर्ज
Source : News Nation Bureau