लोकसभा सचिवालय ने प्लास्टिक की बोतलों और अन्य सामान के इस्तेमाल पर रोक लगाई

लोकसभा सचिवालय ने आज से संसद भवन परिसर में फिर से काम में न आने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है.

लोकसभा सचिवालय ने आज से संसद भवन परिसर में फिर से काम में न आने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
लोकसभा सचिवालय ने प्लास्टिक की बोतलों और अन्य सामान के इस्तेमाल पर रोक लगाई

प्रतीकात्मक फोटो

लोकसभा सचिवालय ने आज से संसद भवन परिसर में फिर से काम में न आने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है. संसद भवन परिसर में कार्यरत लोकसभा सचिवालय और अन्य सहायक एजेंसियों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी, पड़ोसियों को धमकाना बंद करो

इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों को प्लास्टिक के सामान के बजाय पर्यावरण के अनुकूल और प्राकृतिक तरीके से नष्ट होने वाले थैलों व सामान का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है. यह उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2019 को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केवल एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का आह्वान किया था.

यह भी पढ़ेंःVideo : देखें इस शख्‍स के पास गिरी बिजली और छूट गया छाता, लेकिन..

लोकसभा सचिवालय की यह पहल देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्र से किए गए आह्वान की दिशा में एक कदम है.

Source : Mohit Raj Dubey

PM Narendra Modi Lok Sabha plastic bottle parliament house
      
Advertisment