लोकसभा में पीएम मोदी के पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए

भाजपा की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत के सम्मान में 'जय श्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए।

भाजपा की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत के सम्मान में 'जय श्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
लोकसभा में पीएम मोदी के पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को भाजपा सदस्यों द्वारा लोकसभा में 'जय श्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच भव्य स्वागत किया गया।

Advertisment

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा पूर्व सदस्य बी.वी.एन. रेड्डडी के निधन पर शोक जताए जाने व प्रश्नकाल की शुरू किए जाने के तुंरत बाद मोदी, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और भाजपा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह के साथ सदन में आए।

भाजपा सदस्यों ने करीब दो मिनट तक मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया। इनमें से कुछ सदस्यों ने भाजपा की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत के सम्मान में 'जय श्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें: सपा के प्रजापति न्यायिक हिरासत में, बोले- नारको टेस्ट के लिए हूं तैयार

हालांकि प्रधानमंत्री सदन में कुछ देर ही रुके।

बता दें कि भाजपा और इसके सहयोगी अपना दल ने उत्तर प्रदेश में 321 सीटें और उत्तराखंड में 57 सीटें जीती हैं। भाजपा ने गोवा और मणिपुर में भी सरकार बनाई है।

ये भी पढ़ें: EVM पर फिर बरसी मायावती, कहा बीजेपी ने यूपी में चुनाव जीतने के लिए सार हथकंडे इस्तेमाल किए

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की ने यूपी जीत पर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा दोनों देशों में संबंध सुधारकर करोड़ों दिल जीत सकते हैं पीएम

ये भी पढ़ें: अमृतसर एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध ब्रीफकेस, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

Source : News Nation Bureau

PM modi loksabha jai-shri-ram
      
Advertisment