/newsnation/media/post_attachments/images/india-newspm-modi-in-tripura-48-5-20.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान जारी है. इस मौके पर पीएम मोदी ने मतदाताओं से एक विशेष अपील की है. पहले चरण के मतदान से पहले उन्होंने ट्वीट करके मतदाताओं से कहा है कि ''लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें. अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान!''
लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है।
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2019
सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें।
अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान!
पहले चरण के मतदान के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर, उत्तराखंड की 5 सीटों पर, बिहार की 4 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 2 सीटों पर, छत्तीसगढ़ की 1 सीट पर, महाराष्ट्र की सात सीटों पर, ओडिशा की 4 सीटों पर, जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर, असम की 5 सीटों पर, अरूणाचल प्रदेश की 2 सीटों पर, मेघालय में 2 सीट, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, अंडमान निकोबार और लक्ष्यद्वीप की एक-एक सीट पर मतदान जारी है.