Advertisment

लोकसभा में पेश किया गया जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण विधेयक बिल दिन भर रही हलचल

24 जून को लोकसभा में दो अहम बिल पेश किए गए जिसमें जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन और आधार और अन्य विधियां संशोधन विधेयक शामिल है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
लोकसभा में पेश किया गया जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण विधेयक बिल दिन भर रही हलचल

Photo- ANI

Advertisment

आज यानी 24 जून को लोकसभा में दो अहम बिल पेश किए गए जिसमें जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन और आधार और अन्य विधियां संशोधन विधेयक शामिल है. जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल अमित शाह की तरफ से राज्य मंत्री किशन रेड्डी पेश किया वहीं आधार और अन्य विधियां संशोधन विधेयक केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेश किया.

कानून मंत्रालय के इस बिल का विपक्षी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने विरोध किया और कहा कि ये बिल सुप्रीम कोर्ट के फैसले खिलाफ है. वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा, सुप्रीम कोर्ट भी आधार को देशहित में बता चुका है और इससे किसी भी तरह से निजता का उल्लंघन नहीं होता. इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विशेष आर्थिक जोन संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया. इस के बाद लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. ये प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने पेश किया.

सारंगी ने प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि भारत माता की जयकार का विरोध नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, जो लोग कहते हैं कि भारत के टूकड़े-टूकड़े करने तक जंग रहेगी और पाकिस्तान जिंदाबाद, अफजल गुरु जिंदाबाद' क्या उन्हें इस देश में रहने का अधिकार है'.

mait shah loksabha aadhar amendment bill loksabha budget session jammu kashmir reservation amendment bill ravishankar prasad
Advertisment
Advertisment
Advertisment