नेशनल हेराल्ड अखबार के कार्यालय पर ईडी के छापे के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस सांसदों ने लोक सभा में जमकर हंगामा किया। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित रही। ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसदों द्वारा की जा रही लगातार नारेबाजी और हंगामे की वजह से लोक सभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी पर चर्चा के लिए लोक सभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। बुधवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने ईडी और अन्य जांच एजेंसियो के दुरुपयोग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रश्नकाल को चलाने का प्रयास किया लेकिन आखिरकार उन्हें सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना ही पड़ा।
दोपहर 12 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी कांग्रेस से सांसदों की नारेबाजी जारी रही। हंगामे के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही को चलाने की कोशिश की। वो लगातार हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर जाने की अपील करते रहे। हंगामे के बीच ही सदन में ऊर्जा सरंक्षण (संशोधन) विधेयक , 2022 को पेश किया गया। लेकिन इसके बाद भी हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS