सांसदों के हंगामे से नाराज हुई लोकसभा अध्यक्ष, सदन को अनिश्चित काल तक स्थगित करने की चेतावनी दी

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि यदि सदन में विरोध व हंगामा बंद नहीं किया गया तो उन्हें बजट सत्र के बीच ही सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ेगा।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि यदि सदन में विरोध व हंगामा बंद नहीं किया गया तो उन्हें बजट सत्र के बीच ही सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ेगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सांसदों के हंगामे से नाराज हुई लोकसभा अध्यक्ष, सदन को अनिश्चित काल तक स्थगित करने की चेतावनी दी

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (फाइल फोटो)

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि यदि सदन में विरोध व हंगामा बंद नहीं किया गया तो उन्हें बजट सत्र के बीच ही सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ेगा।

Advertisment

लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही यह बात कही, सदन में फिर से हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया।

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई सांसद हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल का संचालन करने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास बेकार गया।

नाराज महाजन ने कहा कि यदि सदन की कार्यवाही रोकने के लिए प्रदर्शन जारी रहा तो वह बजट सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर सकती हैं।

उन्होंने कहा, 'आप हर किसी का समय बर्बाद कर रहे हैं। सभी सांसद कह रहे हैं कि वे चाहते हैं कि सदन चले..या फिर मुझे सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना होगा।'

विरोध प्रदर्शन जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

और पढ़ें: Live: राज्यसभा से रिटायर हुए 40 सांसद, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Source : IANS

Lok Sabha parliament parliament-live Lok Sabha Speaker Sumitra mahajan lok sabha adjourn
Advertisment