इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर लोकसभा अध्यक्ष ने सिद्धू को दे डाली ये नसीहत

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना भाई बताने के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है.

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना भाई बताने के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
om

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला( Photo Credit : फाइल फोटो)

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना भाई बताने के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी इमरान खान के बयान पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि देश हमेशा सर्वोपरि होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं नवजोत सिद्धू का प्रवक्ता नहीं हूं, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को कुछ भी बोलने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसके लिए देश सर्वोपरि हो. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आतंकवाद को लेकर कहा कि भारत कभी भी उन देशों का साथ नहीं देता जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं. हमारी प्राथमिकता है कि देश से इस आतंकवाद को पूरी तरीके से खत्म किया जाए .

Advertisment

कृषि कानून पर बोले ओम बिड़ला 

विधानसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून वापस लिए जाने के निर्णय पर कहा कि कानून बनाना और कानून को वापस लेना सरकार का अधिकार है. अध्यक्ष होने के नाते मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन यह जरूर कहूंगा कि कानून संसद में लाया गया था और उसे विड्रल किया जाना है तो उसके लिए भी संसदीय प्रक्रिया को पूरा करना होगा. 

निर्बाध रूप से चले सदन की कार्रवाई

साथ ही ओम बिरला ने 29 नवंबर से शुरू होने वाले लोकसभा सदन की कार्रवाई को लेकर उम्मीद जताई कि सदन की कार्रवाई निर्बाध रूप से चलेगी और सभी राजनीतिक दल जनप्रतिनिधि इसमें सहयोग देंगे. सदन में सारगर्भित चर्चा हो हमारी प्राथमिकता में है. 

Source : News Nation Bureau

pakistan imran-khan navjot-singh-sidhu OM Birla Lok Sabha Speaker
      
Advertisment