New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/05/adheer-ranjan-chaudhary-35.png)
lok sabha speaker not give opportunity to raise the issue of congress
कांग्रेस सदस्यों ने मंगलवार को उस समय लोकसभा से वाकआउट किया जब पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन में उनका मुद्दा नहीं उठाने दिया गया. अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कोई मुद्दा उठाना चाहते थे, लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उनके मंत्रालय संबंधी अनुदान की अनुपूरक मांग पर चर्चा का जवाब देने को कहा.
Advertisment
यह भी पढ़ें - तीन वर्षों में सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं, 126 घुसपैठी मारे गए : जी किशन रेड्डी
उन्होंने कहा कि अभी मंत्री को अपनी बात रखने को कहा गया है. इसे (चौधरी के मुद्दे को) बाद में लिया जा सकता है. इसके बाद विरोध जताते हुए कांग्रेस सदस्य सदन से वाकआउट कर गए लेकिन कुछ ही देर बाद वे वापस लौट आए.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस ने निम्न सदन का किया वाकऑउट
- अधीर रंजन चौधरी को बोलने की अनुमति नहीं दी
- कुछ मुद्दों को उठाना चाहते थे कांग्रेस नेता