लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 30 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, एक फरवरी को पेश किया जाना है बजट

बजट सत्र के ठीक पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी दलों की बैठक बुलाई है। वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है। बजट सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए स्पीकर ने सभी दलों की बैठक बुलाई है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 30 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, एक फरवरी को पेश किया जाना है बजट

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (फाइल फोटो)

बजट सत्र के ठीक पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी दलों की बैठक बुलाई है। वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है। बजट सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए स्पीकर ने सभी दलों की बैठक बुलाई है।

Advertisment

इससे पहले नोटबंदी पर चर्चा की मांग को लेकर संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों की राय और उनके मुद्दे को जानने की कोशिश की जाएगी ताकि संसद के बजट सत्र में किसी संभावित गतिरोध को टाला जा सके।

लोकसभा स्पीकर की बैठक के एक दिन बाद ही राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार इस बार एक फरवरी को बजट पेश कर रही है और इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण को भी पेश किया जाना है।

और पढ़ें: नोटबंदी के बाद आय कर छूट की सीमा बढ़ा सकती है सरकार: SBI रिसर्च रिपोर्ट

बजट सत्र का पहला सत्र 9 फरवरी को समाप्त होगा क्योंकि इस दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बजट का पहला सत्र कम दिनों का रहने से राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार करने में मदद मिलेगी। बजट सत्र का दूसरा भाग 9 मार्च को शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगा।

इससे पहले 16 विपक्षी दलों ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए चुनाव आयो से बजट की तारीख को बढ़ाए जाने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में साफ कर दिया है कि वह बजट की तारीखों को लेकर सरकार को कोई निर्देश नहीं दे सकता।

और पढ़ें: बजट 2017: क्या हैं उद्योग जगत की उम्मीदें!

HIGHLIGHTS

  • बजट सत्र के ठीक पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी दलों की बैठक बुलाई है
  • वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है
  • बजट सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए स्पीकर ने सभी दलों की बैठक बुलाई है

Source : News State Buraeu

all party meet Budget 2017 Lok Sabha Speaker
      
Advertisment