Advertisment

Lok Sabha Polls 2024: राजनीतिक दलों के अमर्यादित रवैये से नाराज EC, नई गाइडलाइन की तैयारी

Lok Sabha Polls 2024: राजनीतिक दलों के अमर्यादित रवैये से नाराज EC, नई गाइडलाइन की तैयारी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
election commission of india

election commission of india( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Lok Sabha Polls 2024: देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. ऐसे में राजनीतिक दलों और नेताओं में तीखी बयानबानी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कई बार तो नेताओं को बीच बहसबाजी कटु बोल और निजी हमलों में तब्दील हो रही है. हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को पहले ही मर्यादा में रहने और व्यक्तिगत हमले न करने की नसीहत दी थी. बावजूद इसके सियासी दल लक्ष्मण रेखा को लांघते नजर आ रहे हैं. यही वचह है कि अब नेताओं के बेलगाम बोल पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को ही कमान संभालनी पड़ी है. नेताओं के रवैयों से नाखुश चुनाव आयोग अब इसको लेकर जल्द ही कुछ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है.  माना जा रहा है कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को नए सिरे से दिशा-निर्देश जारी कर सकता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Women Credit Card: केवल महिलाओं को ही मिलता है यह क्रेडिट कार्ड, फायदे जानकार रह जाएंगे हैरान

जानकारी के अनुसार नेताओं के अमर्यादित रवैये नाराज नई नियमावली में बड़ी कार्रवाई के मूड में है. नियमों का उल्लंघन न करने पर आयोग उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की कटौती कर सकता है. इसके साथ चुनाव आयोग राजनीतिक दलों की स्टार प्रचारकों की संख्या कम करने और रोड शो आदि में वाहनों की अनुमति न देने तक की कार्रवाई की जा सकती है. यही नहीं चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को नोटिस जारी कर यह पूछने की तैयारी में है कि चुनाव पूर्व दिए दिशा निर्देशों का कितना अनुपालन हो रहा है. चुनाव आयोग का सुझाव है कि चुनाव प्रचार मर्यादित, हेल्दी और मुद्दा आधारित होना चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: के. कविता की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 15 अप्रैल तक के लिए CBI रिमांड पर भेजा

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी पर निजी टिप्पणी या कटुता फैलाने वाले बयानों से राजनीतिक दल परहेज करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा से पहले राजनीतिक दलों को आगाह किया था कि वो व्यक्ति टिप्पणी और बेलगाम बयानबाजी से परहेज करें. यही वहीं चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायरी बढ़ी थी कि दुश्मीन जमकर करो, लेकिन यह गुंजाइश रहे कि जब मिलें तो शर्मिंदा न हों.

Source : News Nation Bureau

PM Modi Lok Sabha polls 2024 election-commission-of-india election commission lok sabha polls 2024 Election Commission new guidelines election commission of india power
Advertisment
Advertisment
Advertisment