पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लोकसभा में लंबी बहस के बाद जीएसटी बिल पारित हो गया। जीएसटी से जुड़े सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी और कॉम्पेंसेशन जीएसटी बिलों को लोकसभा ने संशोधनों के बाद पास किया।
लोकसभा से पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'GST बिल पास होने पर सभी देशवासियों को बधाई। नया साल, नया कानून, नया भारत!'
लोकसभा में जीएसटी बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद सभी प्रकार के करों को खत्म कर दिया जाएगा, जिससे सामान 'थोड़े सस्ते' हो जाएंगे।
और पढ़ें: लोकसभा में CGST और IGST बिल संशोधनों के साथ हुआ पारित
GST बिल पास होने पर सभी देशवासियों को बधाई | नया साल, नया कानून, नया भारत!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2017
लोकसभा में जीएसटी से जुड़े चारों विधेयकों पर बहस के दौरान उन्होंने कहा कि सभी अन्य कर जैसे राज्यों में प्रवेश कर को जीएसटी को लागू करने के बाद हटा दिया जाएगा।
और पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने विज्ञापनों में किया AAP का प्रचार, उप राज्यपाल का 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश
Source : News Nation Bureau