लोकसभा में मंगलवार को संरक्षित स्मारकों के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की अनुमति देने वाला बिल सर्वसम्मति से पारित हो गया।प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थलों पर संसद में बहस के दौरान संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा- सभी ने पार्टी लाइन से हटकर विधेयक का समर्थन किया।'
उन्होंने कहा, 'पिछले तीन वर्षों में यूनेस्को ने भारत के छह स्मारकों को मान्यता दी है। यह हमारे लिए खुशी की बात है।
उन्होंने कहा-निषेद्ध क्षेत्रों के भीतर नए निर्माण पर रोक होने के कारण केंद्र सरकार के काम और विकास परियोजनाओं में दिक्कत आती थी। इस बिल का उद्देश्य इसी को खत्म करना है।
और पढ़ें: बराक मिसाइल और गाइडेड बमों की खरीद को रक्षा मंत्रालय ने दी हरी झंडी
भारत में 3,600 से अधिक स्मारकों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षण प्राप्त है।
और पढ़ें: पुलवामा हमले को लेकर विपक्ष का संसद में हंगामा
Source : News Nation Bureau