प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कई मुद्दों पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. इस भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष पर ज़ोरदार हमला करते हुए महागठबंधन को महामिलावट करार दिया. उन्होंने कहा महामिलावट वाली सरकार दिल्ली नहीं पहुंच पाएगी.कांग्रेस कार्यकाल के दौरान देश में महंगाई पर पीएम मोदी ने तंज कसा. दो गानों का जिक्र करते हुए पीएम ने इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए चुटकी ली. भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'दो गाने बहुत मशहूर हुए थे. बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई और महंगाई डायन खाये जात है.. ये दोनों गाने किसके कार्यकाल में आये थे. पहले इंदिरा जी के और दूसरे रिमोट कंट्रोल सरकार में. महंगाई और कांग्रेस का एक मजबूत बंधन है.'
PM Modi in Lok Sabha: Two songs became very popular, 'Baaki kuch bacha to mehengayi maar gayi' and 'mehengai dayen khaaye jaat hai' both these songs were in who's tenure? First during Indira ji, and second during remote control Govt. Inflation and Congress have a strong bond pic.twitter.com/Wpkd2hX7KJ
— ANI (@ANI) February 7, 2019
और पढ़ें: 100 में से 50 बार इंदिरा गांधी ने चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पर इन मुद्दों पर साधा निशाना-
- 2004 में कांग्रेस ने कहा था कि हम हर गांव को डिजिटल बनाएंगे. 2014 तक कांग्रेस सिर्फ 95 गांव में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा सकी
- इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी और इनकी यूपीए सरकार का कालखंड रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम नहीं करती थी
- कांग्रेस चाहती नहीं चाहती है कि देश की वायुसेना मजबूत हो. राफेल सौदा रद्द कराने के लिए कांग्रेस किस कंपनी की भलाई चाहती है
- देश की रक्षा कर रहें जवानों के लिए कांग्रेस संवेदनहीन थी. जब 10 साल तक इनकी सरकार थी, तो इन्होने सेना, वायुसेना और नौसेना की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया.
- कांग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनीफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिजली पहुंचाएंगे. गरीबी हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुंचाएंगे के वादे को भी कांग्रेस आगे बढ़ाती रही.
- कांग्रेस के लिए BC मतलब Before Congress और AD मतलब After Dynasty
Source : News Nation Bureau